Spread the love

आष्टा। आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में न्यायाधीश श्रीमति सारिका भाटी आष्टा एवं श्री अजबसिंह राजपूत बी.आर.सी.सी. आष्टा ने वृक्षारोपण किया।

विद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि अतिथि द्वय ने विद्यालय के बच्चों को इस अभियान में बढ़चढ़
कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन के लिए जागरूकता तथा सामाजिक चेतना लाने की बात बच्चो को बताई।

देश में इन कुरीतियों की वजह से बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता और ये समय के साथ नहीं चल पाते। श्रीमति सारिका भाटी आष्टा ने इन कुरीतियों से निपटने के लिए क्या उपाय है उससे भी बच्चों को अवगत कराया।

यह कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव के संकल्प के तहत आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में बहुत उत्साह दिखाया और देश में उनके लिए क्या अच्छा हो रहा है उसकी जानकारी प्राप्त की।

विद्यालय के संचालकगण सैय्यद परवेजअली, बहादुरसिंह ठाकुर, ज्ञानसिंह ठाकुर, श्रीमति पायल अली एवं प्राचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

You missed

error: Content is protected !!